Saturday, April 1, 2017

What is the purpose of creating an object?

मैं सामान्य भाषा में बात को समझने का आदि हूं.
आप सोंचिये कि आपने अपने रहने के लिये एक मकान का नक्शा बनवा लिया. तो क्या आप उस नक्शे में दर्शाये गये शयनकक्ष में आराम कर सकते हैं, या फिर उस नक्शे में दिखाये गये रसोईघर में गैस चूल्हा रख सकते हैं? क्या वहां आप भोजन पका सकते है?
नहीं न?
क्युंकि ये तो एक नक्शा है और आपको जरूरत होगी कि इस नक्शे पर आधारित किसी भूभाग पर मकान बनवाई जाय, ताकि आप इसका उपयोग कर सकें.
नक्शे से मकान बनाने की आवश्यकता को आप object बनाने के purpose सेे relate कर सकते हैं. इस उदाहरण में नक्शे को class और बनाये जानेवाले मकान को object समझें.
धन्यवाद

2 comments: